Meerut: राहत नहीं, जीवन चाहिए! हस्तिनापुर में बाढ़ पीड़ितों ने ठुकराई सामग्री, राज्यमंत्री को सुनाई खरी-खोटी

हस्तिनापुर क्षेत्र के बस्तौरा नारंग गांव में गंगा नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गुरुवार को राज्य मंत्री दिनेश खटीक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांव पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने बाढ़ राहत सामग्री वितरित करनी शुरू की, लेकिन ग्रामीणों ने राहत सामग्री लेने से साफ इनकार कर दिया। दरअसल, गंगा कटान से प्रभावित बस्तौरा नारंग गांव में गुरुवार को राज्य मंत्री दिनेश खटीक डीएम डॉ. वीके सिंह और एसएसपी विपिन ताडा के साथ पहुंचे। उन्होंने बाढ़ चबूतरे पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन और प्रशासन स्तर से हर संभव मदद की जा रही है। साथ ही गंगा किनारे पक्के तटबंध की परियोजना भी शासन को भेजी जाएगी, जिससे भविष्य में लोगों को राहत मिले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 16:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: राहत नहीं, जीवन चाहिए! हस्तिनापुर में बाढ़ पीड़ितों ने ठुकराई सामग्री, राज्यमंत्री को सुनाई खरी-खोटी #CityStates #Meerut #हस्तिनापुरबाढ़ #मेरठसमाचार #बस्तौरानारंगगांव #दिनेशखटीक #बाढ़राहतसामग्री #सुरक्षितस्थानकीमांग #पशुओंकाचारा #HastinapurFlood #SubahSamachar