Lucknow News: 60 दिन पहले ही चार गुनी महंगी हो गईं फ्लाइटें, सफर मुहाल
ट्रेनों में रिग्रेट से फीकी हो रही त्यौहार की रौनकमुंबई की ट्रेनों में एक भी सीट नहीं, दिल्ली की महंगी चेयरकार खाली18399 रुपये पहुंच गया विमानों का किराया, 27000 पहुंचने की आशंकालखनऊ। दीपावली पर दिल्ली, मुंबई से लखनऊ आने वालों के लिए सफर का संकट बढ़ता जा रहा है। एक ओर ट्रेनों में रिग्रेट होने से सीटें नहीं बुक हो रही हैं, दूसरी ओर विमानों का किराया करीब दो महीने पहले ही चार गुना तक महंगा हो गया है। जो त्यौहार करीब आने पर सात से आठ गुनी तक महंगी होने की आशंका जताई जा रही है।20 अक्तूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाना है। ऐसे में दिल्ली व मुंबई में बड़ी संख्या में रहने वाले लखनऊवासियों की वापसी 18 से ही शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि लखनऊ आने के लिए यात्रियों को अभी से पसीने छूटने लगे हैं। उन्हें ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही हैं और विमान का किराया आसमान को छूने लगा है। नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया की सीधी उड़ान एआई-2477 का टिकट 4747 रुपये में मिल रहा है। इंडिगो की डायरेक्ट फ्लाइट 6ई-2258 का टिकट 4831 रुपये में उपलब्ध है। जबकि एयर इंडिया व इंडिगो की अन्य उड़ानों के टिकट 72 सौ रुपये तक पहुंचे हैं। आम दिनों में तीन से चार हजार रुपये में टिकट मिल जाते हैं। त्यौहार करीब आने तक यह किराया 12 से 15 हजार रुपये तक पहुंच जाएगा।मुंबई की ट्रेनों में रिग्रेट, दिल्ली की महंगी चेयरकार खालीदीपावली पर मुंबई से लखनऊ आने वाली लगभग सभी ट्रेनों में रिग्रेट चल रहा है। पुष्पक एक्सप्रेस, अवध, कुशीनगर, एलटीटी सीतापुर, एलटीटी गोरखपुर आदि ट्रेनों की स्लीपर से लेकर एसी बोगियों तक में रिग्रेट चल रहा है, जिससे यात्रियों को वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पा रहे हैं। दूसरी ओर दिल्ली से लखनऊ आने वाली चेयरकार ट्रेनों में सीटें खाली हैं, लेकिन उनका किराया महंगा है। दिल्ली से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में 702 तक सीटें खाली हैं। तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में 388 सीटें, शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 289 तक सीटें रिक्त हैं। जबकि एसी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल जैसी रेगुलर ट्रेनों में रिग्रेट चल रहा है।चार गुनी महंगी हुईं उड़ानेंऐसे ही मुंबई से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स-1219 का टिकट 16241 रुपये में मिल रहा है। इंडिगो की डायरेक्ट उड़ान 6ई-5379 का टिकट 18399 रुपये पहुंच गया है। जबकि आम दिनों में पांच हजार रुपये में टिकट मिल जाता है। इतना ही नहीं बंगलुरु से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स-1230 का टिकट 17930 रुपये पहुंच गया है। इंडिगो की 6ई-451 का टिकट 17333 रुपये हो गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 11:19 IST
Lucknow News: 60 दिन पहले ही चार गुनी महंगी हो गईं फ्लाइटें, सफर मुहाल #Rail #Air #SubahSamachar