UP: विमान में तकनीकी खराबी, दो घंटे देरी से रवाना हुआ बंगलूरू; वाराणसी में यात्रियों ने तीन घंटे किया इंतजार

वाराणसी से बंगलूरू जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान आईएक्स 2167 में बृहस्पतिवार को तकनीकी खराबी आ गई। इससे विमान निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से रवाना हुआ। उड़ान का निर्धारित समय दोपहर 12.05 बजे था। तकनीकी समस्या आने के बाद विमान को एयरपोर्ट के बे नंबर 8 पर खड़ा किया गया। खराबी को दोपहर 2.15 बजे ठीक कर 2:52 बजे रवाना किया गया। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार वाराणसी से बंगलूरू के लिए उड़ान भरने को तैयार एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आईएक्स 216 में पायलट को अचानक तकनीकी खराबी की जानकारी हुई। इस दौरान विमान में कुल 126 यात्री सवार थे, जो समय पर बोर्ड कर चुके थे। सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इंजीनियरों ने विमान को बे 8 पर खड़ा कराया और विस्तृत जांच कर मरम्मत कार्य शुरू किया। विमान को प्रक्रिया के तहत दोपहर 1:08 बजे पुशबैक कराया गया लेकिन तकनीकी कार्य पूरी तरह सुरक्षित होने तक उड़ान नहीं हो सकी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 00:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: विमान में तकनीकी खराबी, दो घंटे देरी से रवाना हुआ बंगलूरू; वाराणसी में यात्रियों ने तीन घंटे किया इंतजार #CityStates #Varanasi #VaranasiAirport #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar