Lucknow News: निरस्त विमान में बुक कर दिया टिकट, महिला यात्री परेशान

माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। एयर इंडिया की लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली उड़ान को अचानक निरस्त कर दी गई। जबकि लखनऊ से पुणे की उड़ान निरस्त होने के बावजूद टिकट बुक कर दिया गया। एयरपोर्ट पहुंची महिला ने इस पर नाराजी जताई और एयर इंडिया प्रशासन से शिकायत की। महिला यात्री सुप्रिया सक्सेना ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बीती 18 अगस्त की लखनऊ से पुणे का एयर इंडिया की वेबसाइट से टिकट बुक कराया था। एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें उड़ान निरस्त होने की सूचना मिली। सुप्रिया के मुताबिक वह डेढ़ घंटे तक एयर इंडिया के एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर भटक रहीं थी,लेकिन सही जानकारी नहीं दी गई। उड़ान के निरस्तीकरण का लेटर भी एयर इंडिया का स्टाफ नहीं दे रहा था। काफी देर बाद निरस्त होने का लेटर दिया और बताया कि किराए का रिफंड पांच से सात दिन में मिलेगा। दूसरी ओर लखनऊ से बीती मंगलवार रात 9:15 बजे हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान आइएक्स-2939 अचानक निरस्त कर दी गई। यात्रियों को दूसरी उड़ान से जाने या फिर रिफंड का विकल्प दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 09:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Flight lko



Lucknow News: निरस्त विमान में बुक कर दिया टिकट, महिला यात्री परेशान #Flight #Lko #SubahSamachar