UP: अक्षय तृतीया पर खरीदारी के बहाने आईं पांच महिलाएं, फिर की ऐसी हरकत...जो हो गई सीसीटीवी में कैद
आगरा में अक्षय तृतीया पर सुल्तानपुरा (सदर) स्थित मोहिनी ज्वेलर्स की दुकान में बुधवार को ग्राहक बनकर आईं पांच महिलाओं ने लाखों रुपये के जेवर चुरा लिए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। व्यापारी ने सदर थाने में तहरीर दी है। पुलिस महिलाओं की पहचान के प्रयास में लगी है। यश गोयल की मोहिनी ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि पांच महिलाएं दुकान पर आईं। टीका दिखाने की कहने लगीं। वह बार-बार दूसरी डिजाइन दिखाने की कह रही थीं। दुकान में और भी महिलाएं थीं। वह व्यस्त हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 08:44 IST
UP: अक्षय तृतीया पर खरीदारी के बहाने आईं पांच महिलाएं, फिर की ऐसी हरकत...जो हो गई सीसीटीवी में कैद #CityStates #Agra #UttarPradesh #AkshayaTritiya #Customer #Gold #Police #Jewellery #CrimeNews #UpCrimeNews #ग्राहक #सोना #पुलिस #SubahSamachar