Mandi News: आपदा में ध्वस्त हुए पांच स्कूलों का 22 करोड़ हो रहा पुनर्निर्माण
मंडी। वर्ष 2023 की भीषण आपदा में पूरी तरह ध्वस्त हुए पांच स्कूल भवनों के पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। इसके लिए सरकार ने 22 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इन स्कूलों में घ्राण, देउरी, सरकीधार, बागी कटौला और कथोग शामिल हैं। सभी भवनों के टेंडर जारी कर दिए गए हैं और निर्माण कार्य अलग-अलग चरणों में चल रहा है।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देउरी स्कूल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। वहीं राजकीय हाई स्कूल सरकीधार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घ्राण, बागी कटौला और कथोग में भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है। विभाग ने निर्माण एजेंसियों को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।सरकीधार स्कूल भवन के लिए 1.39 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। घ्राण स्कूल भवन को 5.72 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसमें से 2.05 करोड़ रुपये अब तक जारी हो चुके हैं। देउरी स्कूल भवन के लिए 4.69 करोड़ स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से 4.49 करोड़ की राशि निर्माण एजेंसी को उपलब्ध करवाई जा चुकी है।इसके अलावा बागी कटौला स्कूल भवन के लिए 4.89 करोड़ स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 1.55 करोड़ की राशि रिलीज की जा चुकी है। वहीं कथोग स्कूल भवन के लिए 4.72 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं और 1.05 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है।उच्च शिक्षा विभाग मंडी के उपनिदेशक यशवीर धीमान ने कहा कि 2023 में ध्वस्त हुए पांच स्कूलों के नए भवनों का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। एक स्कूल भवन लगभग तैयार हो चुका है, जबकि बाकी स्कूलों में कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। नए भवनों में छात्रों के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 18:49 IST
Mandi News: आपदा में ध्वस्त हुए पांच स्कूलों का 22 करोड़ हो रहा पुनर्निर्माण #MandiNews #MandiTodayNews #MandiHindiNews #SubahSamachar
