Shahjahanpur News: खेलकूद में पांच स्कूलों की टीमों ने किया बेहतर प्रदर्शन
शाहजहांपुर। ददरौल ब्लॉक की न्याय पंचायत राईखेड़ा के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुर में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया। ददरौल विधायक अरविंद सिंह व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख मुनेश्वर दयाल वर्मा व प्रधान उमेश सिंह ने शुभारंभ किया। इसके बाद प्राथमिक व उच्च प्राथमिक संवर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सिमरिया, मौजमपुर, शाहवेगपुर, बहादुरपुर, खानपुर की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार जीते। एआरपी ओम प्रकाश राजपूत, नवनीत तिवारी, शिक्षक संकुल नवनीत रंजन सक्सेना, गौरव सिंह, नीरज सागर मौजूद रहे। संचालन राज्य अध्यापक प्राप्त शिक्षक डॉ.संकुल भट्ट ने किया। आभार वंदना गौर ने जताया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:35 IST
Shahjahanpur News: खेलकूद में पांच स्कूलों की टीमों ने किया बेहतर प्रदर्शन #FiveSchoolTeamsPerformedWellInSports. #SubahSamachar
