Bareilly News: एवन हाॅस्पिटल के पांच कक्ष सील, गेट व मेडिकल स्टोर खुले

भोजीपुरा। तीन माह पूर्व नवजात की मौत और प्रसूता के पेट में कपड़ा छोड़ने के मामले में शनिवार को डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एवन हॉस्पिटल के एक कक्ष को सील कर दिया। हालांकि, मुख्य द्वार और मेडिकल स्टोर खुले हैं। भोजीपुरा के गांव डहिया निवासी लियाकत खां ने दिए गए शिकायती पत्र में अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया था। शिकायती पत्र के मुताबिक, लियाकत के बेटे ताहिर खां ने तीन जून को अपनी पत्नी नूरजहां को एवन हॉस्पिटल में दिखाया था। भर्ती कर उसका प्रसव कराया गया, पर इस दौरान नवजात की मौत हो गई थी। ऑपरेशन के बाद टांके लगाने के दौरान लापरवाही के चलते ब्लड साफ करने वाला कपड़ा पेट में छोड़ दिया था। कुछ दिन बाद महिला के पेशाब से खून आने लगा। बरेली में जांच कराने पर पेट में कपड़ा होने की बात पता चली थी।इसके बाद ऑपरेशन कर कपड़ा निकाला गया। इससे उसकी बच्चेदानी खराब हो गई। डाॅक्टर ने बच्चेदानी को निकाल दिया। परिजन का कहना है कि हॉस्पिटल की लापरवाही के चलते अब उनकी पुत्रवधू कभी मां नहीं बन सकेगी। सात जुलाई को एडीजी के आदेश पर पुलिस ने हॉस्पिटल संचालक और डॉक्टर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट भी दर्ज की थी। शिकायत मिलने पर डीएम ने सीएमओ को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। शनिवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अहमद अंसारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: एवन हाॅस्पिटल के पांच कक्ष सील, गेट व मेडिकल स्टोर खुले #FiveRoomsOfAvonHospitalSealed #GateAndMedicalStoreOpened #SubahSamachar