सुखवंत आत्महत्या मामला : एसएसपी मणिकांत समेत पांच पुलिस कर्मियों को अब एसआईटी का नोटिस

ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। कुमाऊं कमिश्नर के सवालों के जवाब देने के बाद अब एसएसपी को एसआइटी के सवालों के जवाब देने होंगे। मृतक के अंतिम बयानों के आधार पर एसआइटी ने एसएसपी, तत्कालीन आइटीआई थानाध्यक्ष कुंदन रौतेला समेत पांच पुलिस कर्मियों को नोटिस जारी कर दिए हैं। जिनसे पूछताछ की जाएगी। वहीं मृतक सुखवंत सिंह के साथ हुई भूमि धोखाधड़ी के लिए रजिस्टार और तहसील कार्यालय और रुपये के लेनदेन की जांच के लिए विभिन्न बैंकों को भी नोटिस जारी हुए हैं। काशीपुर के ग्राम पैगा निवासी किसान सुखवंत सिंह ने 10 जनवरी की रात गौलापार के देवभूमि होम होटल में खुद को गोली से उड़ा दिया था। वारदात को अंजाम देने से पहले उसके इंटरनेट में वीडियो वायरल किया और भूमाफियाओं पर चार करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया था। वायरल वीडियो में एसएसपी मणिकांत मिश्रा, आइटीआई थानाध्यक्ष कुंदन रौतेला के साथ ही 26 लोगों के नाम थे। घटना के अगले दिन ऊधम सिंह नगर पुलिस ने आइटीआई थाने में सभी 26 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। बीते बृहस्पतिवार को अपर पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था डॉ. वी मुरूगेशन ने एसआईटी गठित कर दी। इसमें आईजी एसटीएफ डॉ. नीलेश आनंद भरणे को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि टीम में चंपावत के एसपी अजय गणपति, टनकपुर सीओ वंदना वर्मा, चंपावत इंस्पेक्टर दीवान सिंह बिष्ट व दरोगा मनीष खत्री शामिल हैं। भरणे की अगुवाई में टीम ने दो दिन पहले हल्द्वानी व काशीपुर में मृतक के घर पहुंचकर घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्यों का भौतिक सत्यापन किया था। एसआईटी टीम के सदस्य चंपावत एसपी अजय गणपति ने बताया गया कि घटनाक्रम से संबंधित अभिलेखों को कब्जे में लेकर उनका सूक्ष्म परीक्षण किया जा रहा है। विशेषज्ञ टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से कॉल डिटेल, सीसीटीवी, डिजिटल साक्ष्य और अन्य तकनीकी इनपुट का विश्लेषण कर रही है। एसआईटी ने मामले की जांच तेज कर दी है। मृतक ने वीडियो में जिन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम लिए हैं। उनकी संलिप्ता की भी जांच हो रही है। एसएसपी और अन्य पुलिस कर्मियों को पूछताछ व बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दिए गए हैं। जल्द बयान दर्ज होंगे।- डॉ. नीलेश आनंद भरणे, आइजी, एसटीएफ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 08:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सुखवंत आत्महत्या मामला : एसएसपी मणिकांत समेत पांच पुलिस कर्मियों को अब एसआईटी का नोटिस #CityStates #UdhamSinghNagar #UttarakhandNews #UkNews #RudrapurNews #SitInvestigation #SspManikantMishra #PoliceNotice #LandFraudCase #SukhwantSingh #SubahSamachar