Ludhiana: अंपायर ने दिया आउट तो जंग का मैदान बना स्टेडियम, दोनों टीमों में जमकर मारपीट, पांच खिलाड़ी घायल
पंजाब के लुधियाना जिले के जमालपुर इलाके में क्रिकेट ग्राउंड जंग के मैदान में बदल गया। अंपायर के एक फैसले के बाद युवक आपस में बहस करने लगे। धीरे-धीरे दोनों पक्षों के युवक एक-दूसरे पर हमला करने लगे और बैट व विकेट से पीटने लगे। इस मारपीट में पांच युवक घायल हो गए हैं। घायलों की पहचान जमालपुर इलाके में रहने वाले गंगू, पिंटू, सोनू, सिंटू और मोनू के रूप में हुई है। सिंटू और पिंटू की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि अंपायर के एक युवक को आउट देने के बाद मामला गरमा गया। अंपायर ने तो युवक को आउट दे दिया लेकिन बैटिंग कर रहा युवक खुद को नॉट आउट बताता रहा। गेंदबाजी कर रहे युवक ने खेलने से मना किया तो बैटिंग टीम ने उस पर हमला कर दिया। थाना जमालपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुछ युवक जमालपुर इलाके में स्थित एक ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे। अंपायरिंग कर रहे युवक ने बल्लेबाज को आउट दे दिया लेकिन बैटिंग कर रहा युवक खुद को नॉट आउट बताने लगा। इसी दौरान बॉलिंग कर रहा युवक मैच बीच में ही छोड़ कर चला गया और कहने लगा कि अब आगे का खेल नहीं हो सकता। जब सभी लोग घर जाने लगे तो बैटिंग टीम के कुछ युवकों ने हमला कर दिया। उन्होंने युवकों को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। जब वहां मौजूद लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गए। घायल गंगू की पत्नी चांदनी ने बताया कि उसके पति को मैच खेलते वक्त कुछ युवकों ने घायल कर दिया। घायल सिंटू अभी कुछ बोल नहीं पा रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस को फोन किया तो काफी समय तकनहीं आई। थाना जमालपुर के एसएचओ बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से उनके पास शिकायत आई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2023, 01:31 IST
Ludhiana: अंपायर ने दिया आउट तो जंग का मैदान बना स्टेडियम, दोनों टीमों में जमकर मारपीट, पांच खिलाड़ी घायल #CityStates #Chandigarh #Punjab #Ludhiana #LudhianaNews #LudhianaNewsToday #LudhianaCrimeNews #PunjabNews #क्रिकेटमैचमेंझगड़ा #SubahSamachar