Mainpuri: हार्ट, बुखार, निमोनिया और पेटदर्द के बढ़े मरीज, 24 घंटे में मासूम सहित पांच की मौत

शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। जिला अस्पताल की ओपीडी में 635 मरीज पहुंचे। इनमें सर्दी, जुकाम, बुखार, निमोनिया, हार्ट और पेटदर्द के मरीजों की संख्या अधिक रही। जलालपुर निवासी 55 वर्षीय रानी देवी को पेटदर्द की दिक्कत होने पर शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान शुक्रवार की रात उनकी मौत हो गई। बिछवां निवासी 72 वर्षीय जगवीर सिंह को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। शुक्रवार की रात हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दन्नाहार निवासी पुष्प देवी (45) को शनिवार को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें खून की उलटी हुई। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। भोगांव थाना क्षेत्र के मिलिकिया गांव निवासी राधेश्याम (65) को शनिवार की सुबह हार्ट अटैक पड़ा। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कस्बा निवासी मदनलाल का एक वर्षीय बेटा पिछले कुछ दिनों से निमोनिया से पीड़ित था। परिजन उसे सैफई ले जा रहे थे। रास्ते में हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. मदनलाल ने बताया कि एक महिला की उपचार के दौरान मौत हुई है। शेष चार को मृत अवस्था में लाया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mainpuri: हार्ट, बुखार, निमोनिया और पेटदर्द के बढ़े मरीज, 24 घंटे में मासूम सहित पांच की मौत #CityStates #Mainpuri #Agra #MainpuriPolice #SubahSamachar