Delhi News: जय हो संस्था के पांच सदस्य हुसैनीवाला के लिए हुए रवाना

फोटो --- 15 अगस्त को शहीदों की रज के साथ लौटेगी प्रेरणा यात्रा संवाद न्यूज एजेंसी ग्रेटर नोएडा। जय हो एक सामाजिक संस्था की ओर से देश की आजादी के महापर्व पर 15 अगस्त को निकलने वाली ऐतिहासिक प्रेरणा यात्रा का मंगलवार को आगाज हो गया। संस्था की पांच सदस्यीय टीम दादरी के शहीद स्तंभ से हुसैनीवाला से रज व जल लाने के लिए रवाना हो गई। दादरी नगर की चेयरमैन गीता पंडित व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने उन्हें तिरंगा सौंपकर रवाना किया।संस्था के अध्यक्ष दिनेश भाटी ने बताया, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक प्रेरणा यात्रा निकाली जाएंगी। जो 14 अगस्त को पंजाब के हुसैनीवाला स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के समाधि स्थल से उनकी रज और सतलुज नदी का जल लेकर निकलेगी। 15 अगस्त को दोपहर 1 बजे दादरी ब्लॉक स्थित शहीद स्तंभ पर समाप्त होगी। प्रमेंद्र सिंह भाटी ने इस ऐतिहासिक प्रेरणा यात्रा के दौरान हजारों लोगों को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की रज को नमन करने का मौका मिलेगा। जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी, नीरज शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी राजू पंडित, टीकाराम शर्मा, अशोक पंडित, एनके शर्मा, आ पी शर्मा, सुधीर वत्स, अभिषेक मैत्रेय, सुनील कश्यप ने जयघोष के साथ यात्रा को रवाना किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: जय हो संस्था के पांच सदस्य हुसैनीवाला के लिए हुए रवाना #FiveMembersOfJaiHoOrganizationLeftForHusseiniwala #SubahSamachar