यूपी में पांच की मौत: बृजेश से छूटा पत्नी और बेटी का साथ... परी को खून चढ़वाने गया था परिवार, लौटते समय हादसा
जौनपुर के गुरैनी बाजार से 200 मीटर दूर स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर रात रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इसमें पांच लोगों की मौत और 17 घायल हो गए थे। इस मामले में प्रथम दृष्टया रोडवेज बस चालक की लापरवाही सामने आई है। बाइक सवार को टक्कर मारकर भागने के चक्कर में बस, ट्रक से टकरा गई थी। मृतका पूनम के ससुर प्यारेलाल विश्वकर्मा की तहरीर पर पुलिस ने रोडवेज के अज्ञात बस चालक पर सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से गाड़ी चलाने, यात्रियों की जान को खतरे में डालने और चोट पहुंचाने के साथ ही लापरवाही व गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। खेतासराय थानाध्यक्ष राम आसरे राय ने बताया कि गुरैनी में मंगलवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना के दौरान रोडवेज बस में करीब 30 यात्री सवार थे। बस बनारस से चलकर जौनपुर होते हुए शाहगंज जा रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 08:33 IST
यूपी में पांच की मौत: बृजेश से छूटा पत्नी और बेटी का साथ... परी को खून चढ़वाने गया था परिवार, लौटते समय हादसा #CityStates #Varanasi #Jaunpur #UttarPradesh #RoadAccident #JaunpurRoadAccident #SubahSamachar