Chandigarh News: रोज पांच घंटे की प्रैक्टिस ने दिलाई सीनियर टीम में जगह, अब टीम इंडिया में खेलने का सपना

-नेशनल सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए लुधियाना की आकांक्षा का चयन, नागपुर में करेंगी पंजाब का प्रतिनिधित्व---संवाद न्यूज एजेंसीलुधियाना। लुधियाना की बीस साल की युवती आकांक्षा सैनी ने क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनका चयन नेशनल सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हुआ है। अब वह नागपुर में होने वाले टूर्नामेंट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगी। ग्राउंड पर रोज पांच घंटे पसीना बहाने वाली आकांक्षा अब टीम इंडिया में खेलने का सपना पाले हुए हैं।15 चयनित खिलाड़ियों में आकांक्षा लुधियाना की अकेली लड़की हैं। छोटी उम्र में ही उसके पास स्टेट टीम का अनुभव है। सात साल से क्रिकेट की पिच पर जौहर दिखा रहीं आकांक्षा पिछले चार सालों से प्रदेश की अंडर 19 और अंडर 23 प्रतिनिधित्व कर रहीं हैं। भाई अक्षित सैनी को क्रिकेट खेलता देख 5.5 फीट की अकांक्षा को भी क्रिकेट से प्यार हो गया। पिता एसके सोनी और माता मीनाक्षी सैनी के प्रोत्साहन से वह सफलता की मंजिल चढ़ती गईं। चंडीगढ़ रोड स्थित सेक्टर-39 में राॅयन इंटरनेशनल स्कूल की विद्यार्थी रहते हुए उनकी प्रतिभा सामने आई। शिमलापुरी क्रिकेट अकादमी के कोच हरभजन काला ने उसकी प्रतिभा को तराशा। सुबह घंटों फिटनेस पर ध्यान देने के बाद दोपहर तीन से रात आठ बजे तक पांच घंटे विकेट पर मेहनत करती हैं। उनकी इसी प्रतिभा के कारण उन्हें स्पोर्ट्स कोटा में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में दाखिला भी मिला। बल्लेबाजी से प्रभावित हुए चयनकर्तापंजाब सीनियर टीम में स्थान बनाने के लिए उसने कड़ी मेहनत की। पहले अमृतसर में चार टीमों के बीच हुई लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उसका चयन मोहाली में आयोजित 15 दिन के कैंप के लिए हुआ। उनकी बल्लेबाजी देख चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल कर लिया। आकांक्षा के पिता एसके सोनी ने बताया कि उनकी बेटी का सपना भारतीय राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहन अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। इसके लिए उसे जितनी भी मेहनत करनी होगी वह करने के लिए तैयार हैं। हम दुआ करते हैं कि उसे मेहनत का फल मिले और वह देश के लिए क्रिकेट खेल कर भारत का नाम रोशन करे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 20:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: रोज पांच घंटे की प्रैक्टिस ने दिलाई सीनियर टीम में जगह, अब टीम इंडिया में खेलने का सपना #FiveHoursOfDailyPracticeEarnedHimAPlaceInTheSeniorTeam #NowHeDreamsOfPlayingForTeamIndia. #SubahSamachar