Jaunpur News: बगैर नक्शों के पांच हास्पिटल व व्यावसायिक भवन सील

जौनपुर। बगैर नक्शा स्वीकृति के अस्पताल व व्यावसायिक भवन चलाने वालों पर शुक्रवार को जिला प्रशासन का चाबुक चल। सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर में अभियान चलाया गया। इसमें पांच हॉस्पिटल व व्यावसायिक भवनों को सील कर दिया गया। इसके साथ ही एक सप्ताह में अभिलेखों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से बगैर नक्शा के भवनों का निर्माण व व्यावसायिक उपयोग करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। अभियान सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सायं चार बजे शुरू हुआ। सिटी मजिस्ट्रेट के अनुसार, प्रेमा हॉस्पिटल रसूलाबाद को पूर्व में नोटिस दिया गया था, इनके पास कोई नक्शा नहीं था। इसको सील कर दिया गया। मेसर्स अशोक अग्रवाल एंड संस का रसूलाबाद में व्यावसायिक भवन सील किया गया। आवासीय नक्शा पास कराकर यह व्यावसायिक उपयोग ले रहे थे। जीवन रक्षा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सिपाह रेलवे क्रासिंग पर चल रहे अस्पताल को भी बिना नक्शा स्वीकृत होने के कारण सील कर दिया गया। वहीं बाल चिकित्सालय रसूलाबाद को भी नक्शा न होने पर सील किया गया। इस भवन के स्वामी सुधीर व आदित्य मौर्या हैं। इसके अलावा ढालगर टोला में एक भवन को भी बिना नक्शा स्वीकृत होने पर सील किया गया। इस मौके पर मास्टर प्लान कार्यालय के जेई मिथिलेश कुमार व फोर्स मौजूद रही। सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने कहा कि शहर में जो लोग बिना नक्शा स्वीकृत कराए भवन का निर्माण करा रहे हैं, साथ ही घरेलू नक्शा स्वीकृत कराकर व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की तरफ से ऐसे भवन मालिकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Hospital sealed



Jaunpur News: बगैर नक्शों के पांच हास्पिटल व व्यावसायिक भवन सील #HospitalSealed #SubahSamachar