Gurugram News: फाइन आर्ट्स व ड्रॉइंग शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

गुरुग्राम।एससीईआरटी हरियाणा के दिशा-निर्देशानुसार डाइट गुरुग्राम में आयोजित पांच दिवसीय पीजीटी फाइन आर्ट्स एवं टीजीटी ड्रॉइंग शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सह डाइट प्रिंसिपल सरोज कुमारी दहिया के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। समापन सत्र के दौरान आईएफआईसी विंग इंचार्ज सोना यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पांच दिवसीय प्रशिक्षण की रूपरेखा और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप कला शिक्षा की नवीन तकनीकों एवं शिक्षण पद्धतियों की गहन जानकारी प्राप्त की है। अब ये शिक्षक नई ऊर्जा और सृजनशीलता के साथ अपने विद्यालयों में छात्रों को ज्ञान प्रदान करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डॉ. ओमबीर यादव, वरिष्ठ प्राध्यापक श्री पृथ्वीराज, श्री तख्त सिंह सहित अन्य शिक्षाविद उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के सफल संचालन में मास्टर ट्रेनर सुनीता, महिमा, संदीप एवं प्रदीप दहिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: फाइन आर्ट्स व ड्रॉइंग शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन #Five-dayTrainingForFineArtsAndDrawingTeachersConcludes #SubahSamachar