Yamuna Nagar News: लूट की साजिश रचते पांच बदमाश चढ़े सीआईए-2 के हत्थे
यमुनानगर। जमानत पर जेल से बाहर आए पांच बदमाश लूट की योजना बनाते सीआईए-2 के हत्थे चढ़ गए। इन्हें टीम ने जगाधरी के मानकपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र के पास से पकड़ा और तलाशी लेने पर दो देसी कट्टे, दो कारतूस, बैटरी व रस्सी बरामद किए गए। कोर्ट में पेश करने पर तीन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, वहीं दो बदमाशों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया गया। सीआईए-2 प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि जगाधरी के मानकपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में पांच युवक लूट की वारदात करने की फिराक में छिपकर बैठे हैं। उन्हें पकड़ने के लिए टीम बनाई, जिसने मौके पर पांचाें युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने अपनी पहचान गांव लापरा निवासी महफूज व अकरम, गांव मानकपुर निवासी शोएब व अंकित और गांव फकीरमाजरा निवासी नसीम बताई। उनकी तलाशी लेने पर अकरम के पास से एक देसी कट्टा व कारतूस मिला। नसीम के पास से भी एक देसी कट्टा व कारतूस मिला। अंकित से एक रस्सी व शोएब की जेब से टॉर्च मिली। इनके पास एक बाइक भी बरामद हुई। जांच करने पर पाया कि इन पर पहले भी शस्त्र अधिनियम व चोरी के मामले दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन हैं। पांचों लोगों के खिलाफ लूट की योजना, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। महफूज, अंकित व शोएब को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अकरम व नसीम को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि में पूछताछ में अन्य वारदातों के खुलासा होने की उम्मीद है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 03:25 IST
Yamuna Nagar News: लूट की साजिश रचते पांच बदमाश चढ़े सीआईए-2 के हत्थे #FiveCriminalsPlanningARobberyWereCaughtByCIA-2 #SubahSamachar