Delhi News: घरेलू एलपीजी सिलिंडर से गैस चोरी के मामले में पांच गिरफ्तार

मुंडका इलाके के स्वर्ण पार्क, मंगल बाजार रोड पर चल रहा था धंधा, मुख्य आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाशअमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। कहीं आप तो अपने घरेलू एलपीजी सिलिंडर में गैस कम नहीं ले रहे। जी हां, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर से गैस चोरी कर व्यावसायिक सिलिंडर में भरकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा किया है। आरोपी रिहायशी इलाके में अवैध रूप से गोरखधंधा कर रहे थे। टीम ने मुंडका इलाके में छापेमारी कर पांच आरोपियों को दबोचा है। इनकी पहचान राम निवास (गोदाम मैनेजर), अवनेश (रिफिलिंग स्टाफ), मनोज कुमार (रिफिलिंग स्टाफ), अर्जन (लोडर) और शाहरुख (लोडर) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 563 एलपीजी सिलिंडर, 15 इलेक्ट्रॉनिक फिलिंग मशीन, वजन तोलने की मशीन, अवैध सीलिंग मेटेरियल व अन्य सामान बरामद किया है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि मुंडका के रिहायशी इलाके में एलपीजी के घरेलू सिलिंडर से कमर्शियल सिलिंडर को रिफिल करने का गोरखधंधा चल रहा है। सूचना मिलने के बाद फौरन एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मंगल बाजार रोड, स्वर्ण पार्क, मुंडका पर छापेमारी की। वहां मौके से एलपीजी सिलिंडर को दोबारा से भरने का काम चल रहा था। टीम ने रंगेहाथों पांचों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि गोदाम का मालिक पीरागढ़ी निवासी विनोद कुमार है। छापेमारी की सूचना मिलने के बाद आरोपी फरार हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: घरेलू एलपीजी सिलिंडर से गैस चोरी के मामले में पांच गिरफ्तार #FiveArrestedForStealingGasFromDomesticLPGCylinders #SubahSamachar