Uttarkashi: अनुसूचित जाति के युवक को पीटने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, मंदिर में जाने पर जलती लकड़ी से था पीटा

मंदिर में प्रवेश करने पर अनुुसूचित जाति के युवक की पिटाई प्रकरण के पांचों आरोपियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम गांव से गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए पीड़ित पक्ष के समर्थन में अनुसूचित जाति के लोग पूरे दिन मोरी थाने में जमे रहे। मोरी विकास खंड के बेनौल गांव के अनुसूचित जाति के युवक आयुष (22) ने क्षेत्र के पांच सवर्णों पर जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। युवक का आरोप था कि सालरा गांव के मंदिर में प्रवेेश करने पर उसे रात भर जलती लकड़ी से पीटा गया। आयुष ने पुलिस में शिकायत दी थी। इसके बाद मामले की जांच सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार को सौंपी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ प्रशांत कुुमार बृहस्पतिवार सुबह ही मोरी के लिए रवाना हो गए थे। वहीं पीड़ित पक्ष के समर्थन व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए करीब 100 से 150 लोग सुबह करीब 11 बजे मोरी थाने पहुंच गए थे। पुलिस ने देर शाम प्रकरण के पांचों आरोपियों जयवीर सिंह, ईश्वर, आशीष, चैन सिंह व भग्यान सिंह को गांव से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 22:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi: अनुसूचित जाति के युवक को पीटने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, मंदिर में जाने पर जलती लकड़ी से था पीटा #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #ScheduledCaste #Youth #Sc #UttarakhandNews #Temple #UttarkashiDalitYouth #SubahSamachar