Kullu News: नहीं मिला कर्मियों का फिटनेस सर्टिफिकेट

कुल्लू। क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों को परोसे जाने वाले निशुल्क खाने में कॉकरोच मिलने के मामले में खाद्य सुरक्षा एवं विनियमन विभाग हरकत में आया है। विभागीय टीम ने अस्पताल के मेस का औचक निरीक्षण किया है। इसके अलावा टीम ने मरीजों को परोसे जाने वाले खाने के सैंपल भी भरे हैं। इन सैंपल को जांच के लिए विभागीय प्रयोगशाला भेजा गया है। वहीं, मेस के निरीक्षण में भी कई खामियां मिली हैं जिनके कारण मरीजों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है। ऐसे में कार्रवाई होना तय है।विभागीय अधिकारियों के अनुसार मेस का काम देख रही कंपनी के कर्मचारियों के मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिले हैं। नियमों और स्वास्थ्य मानकों के अनुसार मेस में काम करने वाले हर एक कर्मचारी का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि कर्मचारी को कोई ऐसी बीमारी तो नहीं है जिसके कारण मरीज के स्वास्थ्य पर कोई हानिकारक प्रभाव पड़े। मेस की दीवारों से रंग उखड़ रहा है। मेस में दोबारा कायाकल्प करने की आवश्यकता है। खाद्य सुरक्षा एवं विनियमन विभाग के सहायक आयुक्त अनिल शर्मा ने कहा कि मरीजों को परोसे जा रहे खाने में कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है। मरीजों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए खाने के सैंपल भरे गए हैं और मेस का औचक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण में खामियां पाई गई हैं। विभाग खाने के सैंपल की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: नहीं मिला कर्मियों का फिटनेस सर्टिफिकेट #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar