Varanasi News: पहले दो बाइक टकराई, फिर डंपर ने कुचला, छात्र की मौत, मुआवजे की मांग, ग्रामीणों ने लगाया जाम
कछवा रोड मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी गांव स्थित कछवा रोड कपसेठी मार्ग पर सोमवार की सुबह 7:30 बजे डोमैला गांव निवासी मिथिलेश कुमार बिंद 18 वर्ष कछवा रोड की ओर जा रहा था तभी प्राथमिक विद्यालय छतेरी मार्ग पर मुड़ते हुए विद्यालय जा रही सहायक अध्यापिका साजिदा बेगम के पति नदीम की बाइक से टक्कर हो गई। तभी कपसेठी की तरफ से आ रही डंपर के नीचे बाइक सवार छात्र मिथिलेश कुमार बिंद के दबने से मौके पर मौत हो गई बाइक पर महिला अध्यापिका व पति को घायल होने पर लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने कछवा रोड कपसेठी मार्ग पर जाम लगा कर मुआवजे की मांग करने के साथ मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि घटनास्थल पर पहुंचे डायल 112 के सिपाही द्वारा डंपर को छोड़ दिया गया ग्रामीणों ने बताया कि मृतक इंटर की परीक्षा पास किया था गांव में पास होने की खुशी में काफी दोस्तों को मिठाई खिलाकर खुशी जताया था। मृतक की चचेरी बहन वंदना की 29 अप्रैल को शादी थी बारात आने वाली है इस सिलसिले में खरीदारी के लिए कछवा रोड की तरफ छात्र जा रहा था। मौके पर पहुंचे भारी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया इस दौरान महिलाओं ने शव से लिपटकर रो-रो कर बुरा हाल रहा महिलाओं का कहना था की बेटी की डोली उठने के पहले ही घर से अर्थी उठ गई मृतक की मां फुलवा देवी कई बार बेहोश हो गई। पिता जीत नारायण की तहरीर पर डंपर व चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने डायल 112 के सिपाहियों का विरोध किया उनका कहना था की डायल 112 पर तैनात सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई हो। मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव एवं एसडीएम राजातालाब शिवानी सिंह द्वारा ग्रामीणों को डंपर के खिलाफ कार्रवाई करने एवं मृतक के परिवार को सरकारी सहायता के रूप में किसान बीमा एवं दुर्घटना बीमा सहित अन्य लाभ दिलाने का अश्वासन दिया। जाम समाप्त होने के बादपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मौके पर मिर्जामुराद राजातालाब जंसा कपसेठी थाने की पुलिस फोर्स तैनात रही अपना दल एस के जिलाध्यक्ष एवं सदस्य जिला पंचायत राजेंद्र पटेल ने घटना घटनास्थल के समीप स्पीड ब्रेकर लगाए जाने की मांग की उन्होंने कहा कि धना बाजार होने के चलते सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगना जरूरी है साल में कई घटनाएं हो चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 12:51 IST
Varanasi News: पहले दो बाइक टकराई, फिर डंपर ने कुचला, छात्र की मौत, मुआवजे की मांग, ग्रामीणों ने लगाया जाम #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #SubahSamachar