Prayagraj : जिले में खुलेगा पहला सैनिक स्कूल, CBSE पैटर्न पर होगी पढ़ाई, जनवरी में शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

भारत सरकार ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत देश में 100 सैनिक स्कूलों के संचालन का निर्णय लिया है। इनमें से एक स्कूल प्रयागराज के नवाबगंज में खुलेगा। पीपीपी मॉडल से संचालित होने वाला यह प्रयागराज का पहला और उत्तर प्रदेश का चौथा सैनिक स्कूल होगा। जनवरी-2026 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। दाखिला लेने वाले छात्रों को आवासीय पब्लिक स्कूलों की सुविधा मिलेगी। यह उपलब्धि नवाबगंज में प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग से लगे 10 एकड़ में स्थित ऐक्सेस इंटरनेशनल स्कूल को हासिल हुई है। स्कूल का संचालन सैनिक स्कूल सोसाइटी के मार्गदर्शन में होगा। सोसाइटी ने कक्षा छह व नौ में 80-80 सीटों पर प्रवेश की अनुमति दी है। 60 फीसदी सीटों पर प्रवेश सोसाइटी की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली परीक्षा के माध्यम से होंगे जबकि 40 फीसदी सीटाें पर मैनेजमेंट कोटा से दाखिले होंगे। स्कूल के निदेशक योगेंद्र वैश्य ने बताया कि सैनिक स्कूल के संचालन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह की प्राथमिक निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर दिसंबर-2024 में सैनिक स्कूल सोसाइटी, नई दिल्ली की एक टीम निरीक्षण करने विद्यालय आई थी। विद्यालय का प्रथम सत्र 2026-27 से प्रारंभ होगा। नए सैनिक स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के पाठ्यक्रम का पालन किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 19:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : जिले में खुलेगा पहला सैनिक स्कूल, CBSE पैटर्न पर होगी पढ़ाई, जनवरी में शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया #CityStates #Prayagraj #SainikSchool #SainikSchoolPrayagraj #PrayagrajSainikSchool #SubahSamachar