Bihar Election : बिहार चुनाव में पहले चरण का प्रचार कब होगा खत्म? किस समय के बाद क्या नहीं कर सकेंगे प्रत्याशी

भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव-प्रचार के खर्च को लेकर ऐसी बंदिशें लगा रखी हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल सड़कों पर वैसे ही नहीं दिखा। लेकिन, अब 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार 4 नवंबर को शाम 5 बजे माइक का प्रचार भी थम जाएगा। जिन 18 जिलों में मतदान 6 नवंबर को है, वहां जनसभाएं नहीं हो सकेंगी। छोटी-मोटी सभा भी नहीं। अखबारों में विज्ञापन भी 5 और 6 नवंबर को नहीं आएंगे।आज शाम 5 बजे केबाद प्रत्याशी सिर्फ जनसंपर्क कर सकेंगे और उसमें वह मजमा जैसा भी नहीं लगा सकेंगे। 18 जिलों की 121 सीटों पर 1314 प्रत्याशी मैदान में हैं बिहार में पहलेचरण मतदान के लिए गजट नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर को जारी किया गया था। 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया हुई। दीपावली के दिन, 20 अक्टूबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख थी। पहले चरण के लिए 18 जिलों की 121 सीटों पर नामांकन हुआ। यह जिले हैं- मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर। इन 121 सीटों पर कुल 2496 नामांकन दाखिल हुए थे। जांच के क्रम में 1939 को वैध पाया गया। उनमें से 70 प्रत्याशियों ने नामांकन बाद में वापस ले लिया। इसके बाद, कई सेट में नामांकन की छंटनी करते हरेक प्रत्याशी के एक नामांकन को लिया गया तो प्रत्याशियों की कुल वास्तविक संख्या 1314 रह गई। आज प्रचार बंद और इधर चुनावकर्मियों की गतिविधि बढ़ी दीपावली-छठ की छुट्टी के बीच राजनीतिक दलों का प्रचार किसी तरह चला, लेकिन छठ के बाद जब गति बढ़ी भी तो जनसभाओं और माइक के प्रचार पर ही सारा ध्यान रहा। होर्डिंग-बोर्ड-बैनर और पोस्टर वगैरह बहुत कम नजर आए। अब 6 नवंबर को मतदान की तैयारी शुरू हो गई है। मतदान कर्मियों को आज इन सभी जिलों में ड्यूटी संबंधित कागजात लेने के लिए बुलाया गया है। कल सभी मतदान कर्मी ईवीएम-वीवीपैट आदि लेंगे और रात में मतदान केंद्र पर पहुंच भी जाएंगे, ताकि 6 नवंबर को सुबह 5 बजे से मॉक पोल कराने के बाद निर्धारित समय पर मतदान शुरू करा सकें। मतदान शुरू होने का समय आम तौर पर सुबह 7 बजे रखा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Election : बिहार चुनाव में पहले चरण का प्रचार कब होगा खत्म? किस समय के बाद क्या नहीं कर सकेंगे प्रत्याशी #CityStates #Election #Bihar #Patna #BiharAssemblyElection2025 #BiharElection #BiharNews #SubahSamachar