Bareilly News: मीरगंज थाने में बना जिले का पहला ई-मालखाना, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने किया उद्घाटन

डिजिटल क्रांति की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए पुलिस ने बरेली जिले का पहला ई-मालखाना मीरगंज थाने में स्थापित किया है। मंगलवार को एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने इसका उद्घाटन किया। ई-मालखाना से पुलिस द्वारा जब्त की गई संपत्तियों और सबूतों को डिजिटल और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी। उद्घाटन समारोह के दौरान एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि ई-मालखाना पारंपरिक प्रबंधन प्रणाली को पूरी तरह बदल देगा। यह एक सेंट्रलाइज्ड डाटाबेस पर आधारित है। यह सुविधा केस से संबंधित साक्ष्यों की वैज्ञानिक व सुरक्षित ढंग से भंडारण और त्वरित जानकारी प्राप्त करने के लिए क्यू आर कोड आधारित प्रणाली से जुड़ी है। कोर्ट केसों के निस्तारण में मिलेगी मदद इस डिजिटल पहल से कोर्ट केसों के निस्तारण में काफी मदद मिलेगी। साक्ष्यों की पहचान करना और उन्हें समय पर कोर्ट में पेश करना अब पहले से कहीं अधिक सुगम होगा। प्रणाली के लागू होने से पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आने के साथ ही बरसों पुराने रिकॉर्ड को खंगालने में लगने वाला समय भी बचेगा। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मीरगंज अजय कुमार, इंस्पेक्टर संजय तोमर सहित थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 08:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: मीरगंज थाने में बना जिले का पहला ई-मालखाना, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने किया उद्घाटन #CityStates #Bareilly #MirganjPoliceStation #Police #E-warehouse #SubahSamachar