Noida News: जेवर में डेंगू का पहला मामला, सतर्कता बढ़ी
यमुना सिटी(संवाद)। जेवर में डेंगू के पहले मामले की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में सतर्क हो गया है। एक 29 वर्षीय युवक में डेंगू के लक्षण की पुष्टि जांच रिपोर्ट में हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल युवक के घर और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया है और लोगों को डेंगू से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, जेवर का 29 वर्षीय युवक हरियाणा में रहता है। पिछले कुछ दिनों से वहीं बुखार से पीड़ित था। जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो अपने घर जेवर आ गया। परिजन उसे जांच के लिए अस्पताल ले गए, जहां हुई जांच में डेंगू की पुष्टि हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:27 IST
Noida News: जेवर में डेंगू का पहला मामला, सतर्कता बढ़ी #FirstCaseOfDengueInJewar #VigilanceIncreased #SubahSamachar