UP: दिवाली की रात गार्ड पिता को खाना देने गया था युवक, बाइक सवारों ने घेरा...सीने में मारी गोली; हालत गंभीर

फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के रसीदपुर कनेटा स्थित एक नर्सिंग स्कूल परिसर में सोमवार देर शाम गार्ड के बेटे मोनू को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को आगरा रेफर किया गया है। घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मोनू अपने पिता, जो कि स्कूल में गार्ड हैं, उन्हें खाना देने के लिए परिसर में पहुंचा था। इसी दौरान बाइक सवार दो हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली सीधे सीने में लगने से युवक मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रसूलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल घायल मोनू को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस अब हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए स्कूल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 08:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: दिवाली की रात गार्ड पिता को खाना देने गया था युवक, बाइक सवारों ने घेरा...सीने में मारी गोली; हालत गंभीर #CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #फिरोजाबादगोलीकांड #नर्सिंगस्कूलफायरिंग #रसूलपुरथाना #रसीदपुरकनेटा #गार्डकाबेटामोनू #गोलीलगनेसेघायल #आगरारेफर #अज्ञातहमलावर #पुलिसजांच #सीसीटीवीफुटेजFirozabadShooting #SubahSamachar