UP: रात में प्रेमी संग संबंध बना रही थी बेटी... बाप ने कुल्हाड़ी से काट डाला; नाबालिग हत्याकांड में नया मोड़
फिरोजाबाद के जसराना इलाके के एक गांव में कुल्हाड़ी से 13 वार कर बेटी की हत्या करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने लड़की के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया। उस पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है। हत्या के आरोपी पिता और प्रेमी को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया। थाना जसराना इलाके के एक गांव के खेत में मंगलवार सुबह 17 वर्षीय किशोरी का लहूलुहान शव बरामद हुआ था। मामले की जांच में खुलासा हुआ कि पिता ने ही सोमवार रात कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ 13 वार कर बेटी की हत्या की थी। पिता ने अपराध कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि रात में बेटी को उसने प्रेमी के साथ पकड़ा था। इसके बाद गुस्से में वारदात को अंजाम दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 08:04 IST
UP: रात में प्रेमी संग संबंध बना रही थी बेटी... बाप ने कुल्हाड़ी से काट डाला; नाबालिग हत्याकांड में नया मोड़ #CityStates #Agra #Firozabad #UttarPradesh #MurderInFirozabad #FirozabadMurder #FatherKilledDaughter #SubahSamachar