Agra News: आगरा में स्कूल के बाहर फायरिंग

आगरा। रोहता-बमरौली अहीर रोड पर एक स्कूल के बाहर सोमवार रात करीब 8 बजे कुछ लोगों ने फायरिंग की। छात्रों ने विद्यालय स्टाफ पर आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीय शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के माध्यम से 12वीं की परीक्षा देने छात्र आए थे। करीब 60 छात्रों का आरोप है कि उन्हें परीक्षा में सहायता देने के नाम पर रुपये लेने के बाद भी सहायता नहीं की गई। इससे उनका पेपर खराब हो गया। छात्रों ने स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया। छात्रों का कहना है कि विद्यालय के स्टाफ ने उन्हें एक कमरे में बुलाया और कहा 2 घंटे बाद दोबारा परीक्षा करा देंगे। काफी देर तक इंतजार के बाद दोबारा परीक्षा नहीं होने पर छात्र फिर से हंगामा करने लगे। तभी हवाई फायरिंग की गई। फायरिंग की सूचना पर थाना मलपुरा से एसीपी सैंया पहुंच गई। उन्होंने कुछ विद्यार्थियों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस सभी विद्यार्थियों को थाने ले आई। विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रबंधन पर हवाई फायर करने का आरोप लगाया है। इसका 1 मिनट 28 सेकंड का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें छात्र स्कूल स्टाफ पर फायरिंग करने का आरोप लगा रहे हैं। डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा का कहना है कि वीडियो वायरल के आधार पर छानबीन की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। --- धनौली में होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा करती हुई बेबी रानी मौर्य।- फोटो : अमर उजाला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: आगरा में स्कूल के बाहर फायरिंग #FiringOutsideSchoolInAgra #SubahSamachar