Cafe Attack: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग, ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे स्थित 'कैप्स कैफे' पर एक बार फिर फायरिंग हुई है। 7 अगस्त हुई इस फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में गैंग ने धमकी दी कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई, तो अगला हमला मुंबई में होगा। चंद दिन पहले भी फायरिंग की गई थी। वहीं, दो दिन पहले ही कपिल शर्मा ने कहा था कि वह और उनका परिवार डरने वाला नहीं है। बीते 9 जुलाई को भी हुई थी फायरिंग इससे पहले 9 जुलाई 2025 को भी कैफे पर गोलियां चलाई गई थीं। मुंबई पुलिस और कनाडा सुरक्षा एजेंसियां इस हमले की जांच में जुट गई हैं। नौ सेकंड के वायरल वीडियो में दर्जनभर से ज्यादा गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है। हमलावरों ने कैफे की खिड़कियों को निशाना बनाया, जिससे संपत्ति को भारी नुकसान हुआ, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। इस कैफे का संचालन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ करती हैं। 4 जुलाई 2025 को कैफे के लॉन्च के बाद यह गैंगस्टरों के टारगेट पर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 21:32 IST
Cafe Attack: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग, ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी #CityStates #Jalandhar #Punjab #Chandigarh-punjab #Chandigarh #PunjabCrime #SubahSamachar