Jalandhar News: अमृतसर के भिंडीसैदा में चली गोली, आप उम्मीदवार सहित चार घायल

-आप नेताओं ने कांग्रेस पर लगाए गुंडागर्दी के लगाए आरोप-कैंपेन के दौरान अचानक चली गोली, माहौल तनावपूर्ण---अमृतसर। जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों की सरगर्मी के बीच गांव भिंडीसैदा में उस समय हड़कंप मच गया जब चुनाव प्रचार के दौरान गोलीबारी हो गई। घटना में आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार लखविंदर लक्खा समेत चार लोग घायल हुए जिनमें दो को गोली लगी है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, पूर्व मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और हलका प्रभारी सोनिया मान घायल कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे।सोनिया मान ने बताया कि जिला परिषद के उम्मीदवार लखविंदर लक्खा और उनकी मां जो ब्लॉक समिति चुनाव लड़ रही हैं लंबे समय से विरोधियों के निशाने पर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच और पंचायती चुनावों के दौरान भी विरोधी पक्ष इसी तरह धक्केशाही कर चुका है। उन्होंने पूर्व मंत्री सुख सरकारिया पर नामांकन के समय समर्थकों के साथ गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया।पुलिस ने दर्ज किया मामला, जल्द गिरफ्तारी का आश्वासनघटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। मंत्री लालजीत भुल्लर और कुलदीप धालीवाल ने कहा कि लक्खा जब गांव में प्रचार करने जा रहा था, तभी विरोधियों ने हमला कर दिया। एक अन्य युवक को भी गोली मारी गई। नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनावों में डर फैलाकर माहौल बिगाड़ रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 15:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: अमृतसर के भिंडीसैदा में चली गोली, आप उम्मीदवार सहित चार घायल #FiringInBhindiSaida #Amritsar #FourPeopleIncludingAAPCandidateInjured #SubahSamachar