Haryana: रोहतक के अटायल गांव में गोलीबारी, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल; मजदूरों के साथ हुई कहासुनी
रोहतक केसांपला खंड के अटायल गांव में बुधवार देर रात मजदूरों के साथ हुए विवाद के बाद एक अधेड़ व्यक्ति को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति सतबीर को खेड़ी साध के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बुधवार आधी रात को मोहित और उसके दो-तीन साथी रणबीर के मकान के पास पहुंचे और वहां मजदूरों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। मजदूरों ने इसकी सूचना मकान मालिक रणबीर को दी। रणबीर, उनके परिवार के सदस्य सतबीर और दो-तीन अन्य लोग मौके पर पहुंचे। इसी दौरान मोहित ने पिस्तौल निकाली और फायर कर दिया। गोली सतबीर को जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलीबारी के बाद मोहित और उसके साथी मौके से फरार हो गए। परिवार के सदस्यों ने तुरंत सतबीर को खेड़ी साध के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और मुख्य आरोपी मोहित फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 13:05 IST
Haryana: रोहतक के अटायल गांव में गोलीबारी, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल; मजदूरों के साथ हुई कहासुनी #CityStates #Rohtak #Haryana #HaryanaCrime #CrimeNews #HaryanaPolice #SubahSamachar