Aligarh: एएमयू लाइब्रेरी में फायरिंग से मचा हड़कंप, बाल-बाल बची जान, विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर से की शिकायत

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) परिसर में बुधवार को लाइब्रेरी परिसर में एक छात्र पर फायरिंग कर दी गई, इसमें छात्र की बाल-बाल जान बच गई। छात्र अमजद अली ने बताया कि वह लाइब्रेरी में अध्ययन करने के लिए पहुंचे थे और पार्किंग में अपना स्कूटर खड़ा कर रहे थे, तभी करीब सात लोगों के समूह ने उन्हें रोक लिया। उन लोगों ने पहले गाली-गलौज और मारपीट की। इस दौरान उनकी घड़ी भी छीन ली गई। इसके बाद एक छात्र ने कट्टे से उन पर फायरिंग कर दी। गोली सिर के बाईं ओर से छूकर निकल गई, जिससे वह गंभीर हादसे से बच गए। घटना के बाद लाइब्रेरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हमलावरों ने अमजद को अगवा करने का भी प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी तरह खुद को बचाते हुए भागकर प्रॉक्टर ऑफिस में शरण ली। अमजद ने पूरी घटना की तहरीर विश्वविद्यालय प्रॉक्टर को सौंप दी है। इस संबंध में प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि छात्र अमजद ने उनके साथ मारपीट होने का शिकायती पत्र दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 21:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh: एएमयू लाइब्रेरी में फायरिंग से मचा हड़कंप, बाल-बाल बची जान, विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर से की शिकायत #CityStates #Aligarh #CrimeNews #UpPolice #AligarhMuslimUniversity #SubahSamachar