अमरोहा में फायरिंग: उधार के रुपये मांगने पर नाराज हुए आरोपी, छर्रे लगने से युवक घायल, आरोपियों की तलाश जारी
उधार के रुपये मांगने पर मुरादाबाद के रहने वाले बाइक सवार दो लोगों ने अमरोहा नगर के वसीम पर फायरिंग कर दी। छर्रे लगने से वसीम घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है। अमरोहा नगर के मोहल्ला अहमदनगर में हनीफ का परिवार रहता है। उनके बेटे वसीम का आरोप है कि सोमवार को वह साइकिल से बूढ़नपुर दवाई लेने जा रहे थे। दोपहर को जैसे ही वह शाहपुर से सहसपुर अलीनगर वाले रोड पर पहुंचे तभी मुरादाबाद के मझोला थानाक्षेत्र के मलगद्दा निवासी रघुवीर और अशोक बाइक से आए। इस दौरान वसीम ने दो साल पुराने उधार के सात हजार रुपये मांगे। तभी बाइक पर पीछे बैठे रघुवीर ने जान से करने के लिए तमंचे से फायरिंग कर दी, जिससे वसीम की कमर पर छर्रे लगे और वह घायल हो गए। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि मामले में वसीम की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपियों गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 08:26 IST
अमरोहा में फायरिंग: उधार के रुपये मांगने पर नाराज हुए आरोपी, छर्रे लगने से युवक घायल, आरोपियों की तलाश जारी #CityStates #Amroha #Moradabad #UttarPradesh #Firing #Injured #AmrohaPolice #AmrohaCrimeNews #AmrohaFiring #UpCrimeNews #AmrohaNews #SubahSamachar