Jalandhar News: आदमपुर के हरिपुर गांव में फायरिंग, युवक के पैर में लगी, अस्पताल में भर्ती

जालंधर के आदमपुर के गांव हरिपुर में हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक पर गोलियां बरसा दीं। युवक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वारदात सुबह पांच बजे की है। पुलिस ने दो बदमाशों किंदा, गग्गी गांव हरिपुर व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हरिपुर गांव के रहने वाले तरुणवीर सिंह उर्फ हैप्पी सुबह पांच बजे जैसे ही घर से बाहर निकला को उस पर चार हथियारबंद बदमाशों ने हमला बोल दिया। इस गोलीबारी में कुछ गोलियां हैप्पी के पैर में लगी हैं। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग जमा हुए तो हमलावर फरार हो गए। परिवार के लोगों ने हैप्पी को तुरंत अस्पताल ले गए। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। आदमपुर पुलिस गोलीबारी की सूचना मिलते ही गांव हरिपुर पहुंच गई। पुलिस ने वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया है। डीएसपी सर्बजीत राय ने कहा कि सुबह पांच बजे तरुणवीर सिंह उर्फ हैप्पी अपनी डेयरी पर दूध निकालने आया था। इसी दौरान चार हमलावर जो पहले ही घात लगाकर बैठे थे, ने उस पर फायरिंग कर दी। मामला आपसी रंजिश का है। हमलावर किंदा पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं और हत्या का मामला भी है। वह जेल से बाहर आया है और उसने साथियों के साथ मिलकर हमला किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 20:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: आदमपुर के हरिपुर गांव में फायरिंग, युवक के पैर में लगी, अस्पताल में भर्ती #Crime #Chandigarh #Punjab #Jalandhar #JalandharNews #JalandharLatestNews #JalandharPolice #JalandharCrimeNews #आदमपुरजालंधर #SubahSamachar