Bareilly News: किरायानामा न देने पर निरस्त किया आतिशबाजी विक्रेता का लाइसेंस

बरेली। रजिस्टर्ड किरायानामा नहीं दे पाने पर डीएम ने आतिशबाजी के थोक विक्रेता का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। जबकि, शालिनी सिंह को एक बार फिर नया लाइसेंस दिया गया है। इसी तरह अधिकतर थोक विक्रेताओं के लाइसेंस का नवीनीकरण कर दिया गया है।वर्तमान में जिले में 59 थोक विक्रेताओं को लाइसेंस जारी हैं। आतिशबाजी सामग्री निर्माण एवं भंडारण के लिए चार लाइसेंसधारी हैं। बताया जा रहा है कि इज्जतनगर के भगवानपुर निवासी सखावत हुसैन का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। आंवला तहसील के फरजंदनगर सिरौली के शराफत शाह और बारादरी में दुर्गानगर फेज-एक गोल गेट के निवासी आशीष सिंघल भी रजिस्टर्ड किरायानामा नहीं दे पाए हैं। आशीष सिंघल का लाइसेंस भी नवीनीकृत नहीं हो सका है। इन्हें किरायानामा प्रस्तुत करने के लिए एक दिन का मौका दिया गया है। राजीव एन्क्लेव की बीनू गंगवार के लाइसेंस नवीनीकरण में प्रस्तावित बिक्री स्थल मुड़िया अहमदनगर के संबंध में अभी अधिकारियों के निरीक्षण की रिपोर्ट नहीं आई है। बहेड़ी के मोहल्ला रामलीला के आनंद कुमार गुप्ता के लाइसेंस की अवधि भी छह महीने पहले समाप्त हो चुकी है। इनमें नवीनीकरण की कार्रवाई चल रही है।इनको जारी हुए नोटिस : नवाबगंज के कहारन मोहल्ला के शंभू दयाल के लाइसेंस की अवधि 31 मार्च 2025 को पूरी हो गई थी। बताया जा रहा है कि कारोबार आबादी क्षेत्र में होने से डीएम ने रविवार को नोटिस जारी कर दिया है। दो-तीन दिन में जवाब देना है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: किरायानामा न देने पर निरस्त किया आतिशबाजी विक्रेता का लाइसेंस #FireworksSeller'sLicenseCancelledForNotProvidingRentalAgreement #SubahSamachar