आतिशबाजी विस्फोट कांड : 4 पर केस दर्ज, दो को जेल भेजा
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना और धमाके से लगी चोटें- तीन दशक से चल रहा था अवैध कारोबारसंवाद न्यूज एजेंसी फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। नसीरपुर थाना क्षेत्र के हैवतपुर-कर्खा गांव में सोमवार को मकान में हुए भीषण पटाखा विस्फोट के बाद नसीरपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए मृतक जलालउद्दीन उर्फ पप्पू समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने मामले के दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।सोमवार देर रात विशेष अनुमति पर कराए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि मृतक जलालउद्दीन उर्फ पप्पू की मौत पटाखों के धमाके से आई गंभीर चोटों और दम घुटने के कारण हुई थी। पटाखों में आग लगने के बाद मकान का लिंटर भरभराकर गिर गया था, जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हुई। इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए नसीरपुर पुलिस के उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह की तहरीर पर मृतक जलालउद्दीन उर्फ पप्पू, छोटे खां और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगलवार को नसीरपुर पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी मृतक के बेटे इंसाफ और छोटे खां निवासी गांव दीदामई थाना रामगढ़ को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें जेल भेज दिया गया है।इंस्पेक्टर नसीरपुर ज्ञानेंद्र सोलंकी ने बताया कि दो लोगों को जेल भेजा जा चुका है और मामले से जुड़े दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनकी भी शिनाख्त कर गिरफ्तार किया जाएगा।तीन दशकों से चल रहा था दहशत का कारोबारपुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि जिस मकान में विस्फोट हुआ, वह पिछले तीन दशकों से अवैध रूप से पटाखों के भंडारण और कारोबार का केंद्र बना हुआ था। ग्रामीणों के बीच इस परिवार की दहशत इतनी अधिक थी कि कोई भी खुलकर बात करने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने पुलिस को नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि जलालुद्दीन के परिवार ने किसी भी ग्रामीण, यहां तक कि गांव के बच्चों को भी घर की दहलीज के अंदर आने की अनुमति नहीं दी थी। हादसे के बाद ही ग्रामीणों ने पहली बार उस मकान के अंदर जाकर देखा था।हादसा भयावहमकान के अंदर हुआ विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसकी टूटी हुईं सीढ़ियां उखड़कर बाहर जा गिरीं, जो धमाके की तीव्रता की गवाही दे रही थीं। इस घटना ने गांव के बीचों-बीच चल रहे इस खतरनाक अवैध कारोबार पर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।सिलिंडर फटने के दावे की होगी फॉरेंसिक जांचपुलिस ने हादसे के कारणों की गहनता से जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल (मृतक जलालउद्दीन उर्फ पप्पू का मकान) को पुलिस ने पूरी तरह से सीज कर दिया है और वहां किसी की भी आवाजाही की अनुमति नहीं है। इस पूरे घटनाक्रम में एक नया मोड़ तब आया जब पुलिस ने मृतक के बेटे इंसाफ द्वारा कहे गए सिलिंडर लीकेज के कारण विस्फोट होने की बात को संदिग्ध माना है। पुलिस अब दुर्घटना के दावे की सच्चाई जानने के लिए वैज्ञानिक तरीका अपनाएगी। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पड़े मलबे को उठाएगी। मलबे की जांच की जाएगी कि क्या उसमें सिलिंडर के फटने से संबंधित तत्व या अवशेष मौजूद हैं या नहीं। यदि मलबे में सिलिंडर फटने के साक्ष्य नहीं मिलते हैं, तो यह पुष्टि हो जाएगी कि विस्फोट का कारण केवल अवैध रूप से भंडारित किए गए पटाखे ही थे, जैसा कि पूर्व की जांच में सामने आया है। पुलिस यह जांच इसलिए कर रही है, क्योंकि मृतक के बेटे इंसाफ ने बयान में हादसे का कारण सिलिंडर फटना बताया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:46 IST
आतिशबाजी विस्फोट कांड : 4 पर केस दर्ज, दो को जेल भेजा #FireworksExplosionCase:CaseFiledAgainst4 #TwoSentToJail #SubahSamachar
