Prayagraj : शोरूम में लगी आग बुझाने में दमकलकर्मियों ने 11 घंटे की मशक्कत, 2.5 करोड का नुकसान

लालगंज कस्बे के दानियालपुर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में गुरुवार की रात अचानक लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचाई है। आग इतनी भयावह थी कि पूरे तीन मंजिला भवन को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग ने लगातार 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक शोरूम और मकान पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे। बृहस्पतिवार रात करीब 10 बजे जब दानियालपुर के बरौंधा रोड स्थित व्यापारी कामता प्रसाद केसरवानी के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। देखते ही देखते तीन मंजिला इमारत पूरी तरह लपटों में घिर गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। आसपास के चार समरसेबल पंपों की भी मदद ली गई। दमकल कर्मियों ने पूरी रात मशक्कत किया, तब शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। आग में शोरूम के साथ उसमें रखे इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक सामान टीवी, फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन, इनवर्टर आदि सब कुछ जलकर खाक हो गए। इनकी अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। वहीं तीसरी मंजिल पर स्थित मकान में व्यापारी का परिवार रहता था, जो आग की चपेट में आने से पूरी तरह नष्ट हो गया। मकान में रखे घरेलू सामानों का नुकसान लगभग 50 लाख रुपये आंका गया है। पीड़ित ने नवाबगंज थानेमें दी तहरीर दानियालपुर बरौंधा रोड निवासी पीड़ित व्यापारी कामता प्रसाद केसरवानी ने नवाबगंज थाना में तहरीर देकर बताया कि कुल दो करोड़ पचास लाख रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा सब कुछ बर्बाद हो गया है, अब ईश्वर ही एकमात्र सहारा हैं। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से आस-पास के मकानों को जलने से बचाया गया। घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : शोरूम में लगी आग बुझाने में दमकलकर्मियों ने 11 घंटे की मशक्कत, 2.5 करोड का नुकसान #CityStates #Prayagraj #LalgopalganjPrayagraj #FireInPrayagraj #PrayagrajNews #SubahSamachar