Una News: ऊना के हरवाल, टटेहड़ा में आग का कहर 70 कनाल भूमि पर गेहूं की फसल राख

संवाद न्यूज एजेंसीनारी/दौलतपुर चौक/गगरेट (ऊना)। जिले में शनिवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर लगी आग से करीब 70 कनाल जमीन पर तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पहली घटना जिला मुख्यालय के साथ लगते टक्का, दूसरी सीमावर्ती इलाके दौलतपुर चौक के हरवाल तो तीसरी गगरेट क्षेत्र के टटेहड़ा गांव में हुई। अग्निकांड से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। बताया जा रहा कि तीनों घटनाओं में किसानों और स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर ही आग पर काबू पा लिया। जब तक अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक फसल राख बन चुकी थी। जानकारी के अनुसार कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के टक्का में शनिवार दोपहर दो बजे के करीब गेहूं के खेत में आग लग गई। सूखी फसल होने के कारण आग तेजी से फैल गई। इस घटना में करीब 25 कनाल जमीन पर तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इसके अलावा पास ही एक खेत में 10 क्विंटल तूड़ी भी आग की चपेट में आ गई। किसानों को इसमें करीब तीन लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया गया। पीड़ित परिवार ने अग्निशमन विभाग पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाया है। पीड़ित किसान टक्का के वार्ड एक और वार्ड तीन के रहने वाले हैं। स्थानीय व्यक्ति गणेश कुमार ने बताया कि उसका घर भी घटना स्थल के पास है। कहा कि हम गांव में शादी समारोह में शिरकत करने गए थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। कहा कि दमकल विभाग को फोन लगाने शुरू कर दिए परंतु आधा घंटा तक किसी ने फोन नहीं उठाया। इस दौरान आग और प्रचंडहो गई। करीब 25 कनाल में तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची उसे वक्त तक गांव वालों ने आग पर काफी काबू पा लिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: ऊना के हरवाल, टटेहड़ा में आग का कहर 70 कनाल भूमि पर गेहूं की फसल राख #FireWreaksHavocInTakka #HarwalAndTatehra #WheatCropPreparedOn70KanalLandTurnedToAshes #SubahSamachar