दिवाली की रात लगी आग: बेवर  में साउंड की दुकान धू-धू कर जली, लोगों में मची अफरा-तफरी

मैनपुरी के बेवर कस्बा के जीटी रोड पर दिवाली की रात साउंड की दुकान में दूसरी मंजिल पर आग लग गई। ये देख आसपास रहने वाले लोगों को पसीने छूट गए। सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बेवर में भरथना वाली चक्की के निकट निसार साउंड की दुकान है। दिवाली की रात इस दुकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। आग की भीषण लपटों को देख आसपास रहने वाले दहशत में आ गए। तत्काल ही सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मी आग को बुझाने में जुट गए। बताया गया है कि एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग में दूसरी मंजिल पर साउंड का रखा पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया। पुलिस के अनुसार आग शार्ट सर्किट होने की वजह से लगी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 09:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिवाली की रात लगी आग: बेवर  में साउंड की दुकान धू-धू कर जली, लोगों में मची अफरा-तफरी #CityStates #Mainpuri #Agra #SubahSamachar