Panipat News: टेक्सटाइल फैक्टरी में लगी आग, न्यू मॉडल टाउन में आग के मामले में फैक्टरी मालिक पर केस

पानीपत। औद्योगिक नगरी में फैक्टरियों पर आग भारी पड़ रही है। रविवार देर रात को पसीना कलां रोड पर ओम बालाजी टेक्सटाइल में भीषण आग लग गई। जिसमें फैक्टरी का सारी मशीन, माल और बिल्डिंग भी ध्वस्त हो गई। दमकल विभाग की टीम ने सात घंटे में आग पर काबू पाया। वहीं बरसत रोड पर कपड़े के गोदाम में लगी आग सोमवार को भी सुलगती रही। कई बार गाड़ी भेजकर आग को काबू किया गया। उधर, जाटल रोड न्यू मॉडल टाउन कॉलोनी स्थित अनुया रग्स में लगी आग के मामले में फैक्टरी मालिक विकास शर्मा के खिलाफ मॉडल टाउन थाना पुलिस ने तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पानीपत के कारोबारी हरिओम गुप्ता की पसीना रोड पर ओम बालाजी टेक्सटाइल के नाम से स्पिनिंग फैक्टरी है। कारोबारी ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक कर्मचारी ने फोन पर फैक्टरी में आग लगने की सूचना दी। उन्होंने पहले खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद दमकल विभाग की टीम को इसी सूचना दी। करीब 11 बजे टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया। विभाग की अलग-अलग पांच गाड़ी आग बुझाने में लगाई गई। सोमवार सुबह करीब छह बजे के बाद ही आग पर पूरी तरह से काबू किया गया। हरिओम गुप्ता ने बताया कि आग से मशीनें, तैयार माल और कच्चे लाल का करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उधर, बरसत रोड पर विक्रम, इजराइल और अकबर के कपड़े के गोदाम में लगी आग सोमवार को भी धधकती रही। सोमवार को कई बार आग की लपटें उठी। जिसके बाद करीब 10 बजे फिर गाड़ी भेजकर आग पर काबू पाया गया। आग से तीनों गोदाम पुरी तरह से खाक हो गए। विक्रम ने बताया कि उनके करीब दो लाख रुपये भी आग में जल गए। बॉक्सफैक्टरी मालिक पर लगाए लापरवाही के आरोप, मुकदमा दर्ज न्यू मॉडल टाउन कॉलोनी में लगी आग से पड़ोस के मकानों में नुकसान होने पर पड़ोसियों ने फैक्टरी मालिक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पहले भी फैक्टरी में दो-तीन बार आग लगी थी। इसके बावजूद भी फैक्टरी को आबादी से बाहर नहीं किया गया। आग बुझाने के भी कोई इंतजाम नहीं किए गए। जिससे फैक्टरी में आग लगी और उनकी जानमाल को खतरा पैदा हो गया था। उनके मकानों में दरारें पड़ गईं। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने रात को ही कॉलोनी में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था। इसके बाद फैक्टरी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद थाना मॉडल टाउन पुलिस ने पड़ोसी अरुण की शिकायत पर आरोपी फैक्टरी मालिक विकास शर्मा के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(a) , 287, 324(5) मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, फायर फैक्टरी के पास फायर एनओसी नहीं मिली है। अग्निशमन विभाग ने अपने दस्तावेजों में जांच की है। इसके बाद फैक्टरी मालिक को नोटिस दिया जाएगा। बॉक्ससोमवार को बिहौली में हेचरी में लगी आग सोमवार दोपहर को बिहौली गांव में एक हेचरी में आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची ओर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जब तक आग ने पूरी हेचरी को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे काफी नुकसान हुआ।----वर्जन फैक्टरी के मालिक की लापरवाही से आग लगी और कई मकानों को नुकसान हुआ। मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तफ्तीश के बाद आगे की उचित कानूनी कार्रवाई होगी।-सतीश वत्स, डीएसपी मुख्यालय।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: टेक्सटाइल फैक्टरी में लगी आग, न्यू मॉडल टाउन में आग के मामले में फैक्टरी मालिक पर केस #FireInTextileFactory #CaseAgainstFactoryOwnerInCaseOfFireInNewModelTown #SubahSamachar