Noida News: कूड़े के ढेर में आग, दमकल ने पाया काबू, जनहानि नहीं
फोटो -गौर सिटी 14 एवेन्यू के पास रात करीब साढ़े 10 बजे लगी आग-धुआं दूर-दूर तक फैला, लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कियामाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित गौर सिटी 14 एवेन्यू के समीप शनिवार रात करीब 10:30 बजे एक कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही इलाके में धुआं काफी दूर तक फैल गया। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाने का प्रयास किया। अग्निशमन टीम ने समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया। जिससे आग फैलने से रोका जा सके। आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि आग किसी फेंकी गई ज्वलनशील वस्तु या लापरवाही के कारण लगी होगी। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी साझा किया। वहीं ईकोटेक-3 के एफएसओ अजय कुमार ने बताया कि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 17:28 IST
Noida News: कूड़े के ढेर में आग, दमकल ने पाया काबू, जनहानि नहीं #FireInGarbage #SubahSamachar