Una News: बंगाणा के मलांगड़ में पशुशाला में आग से लाखों का नुकसान

विधायक विवेक शर्मा ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का लिया जायजासंवाद न्यूज एजेंसीलठियाणी (ऊना)। उपमंडल बंगाणा के तहत मलांगड़ गांव में वीरवार दोपहर बाद अचानक आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव के निवासी विनोद शर्मा की पशुशाला में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे पशुशाला में रखे चारे, भूसे, औजारों व अन्य सामग्री को भारी नुकसान पहुंचा। बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। साथ ही तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सौभाग्य से पशुशाला में बंधी गाय और बछड़े को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा, तहसीलदार बंगाणा अमित कुमार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि इस कठिन समय में प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: बंगाणा के मलांगड़ में पशुशाला में आग से लाखों का नुकसान #FireInCattleShedInMalangadOfBanganaCausesLossOfLakhs #SubahSamachar