Bihar News: मरीज ले जा रही एंबुलेंस में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप; अटल पथ पर थमा यातायात
पटना के अटल पथ पर शनिवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब मरीज को लेकर जा रही एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते एंबुलेंस से धुआं उठने लगा, जिससे सड़क पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इंजन से उठे धुएं ने बढ़ाई चिंता प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एंबुलेंस अटल पथ के रास्ते मरीज को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जा रही थी। इसी दौरान वाहन के इंजन हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा। हालात को भांपते हुए चालक ने बिना देर किए एंबुलेंस को सड़क किनारे रोक दिया। चालक की सूझबूझ से बची जानें एंबुलेंस चालक ने तत्परता दिखाते हुए मरीज और उसके साथ मौजूद चार अटेंडेंट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कुछ ही पलों बाद एंबुलेंस में आग तेज हो गई और लपटें उठने लगीं, लेकिन तब तक सभी लोग सुरक्षित बाहर आ चुके थे। फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और फायर ब्रिगेड तथा पुलिस को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था। पढ़ें-Bihar:सम्मान समारोह में विपक्ष पर बरसे संजय सरावगी, कार्यक्रम में आधी कुर्सियां रहीं खाली; चर्चा क्या हो रही मरीज को दूसरी एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एंबुलेंस में सवार मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है, जिसे दूसरी एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस और फायर विभाग की टीम मामले की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके। यातायात रहा प्रभावित घटना के चलते अटल पथ पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और जली हुई एंबुलेंस को हटवाने के बाद यातायात सामान्य कराया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस चालक की समझदारी और तत्परता की सराहना की। लोगों का कहना था कि अगर चालक समय रहते फैसला नहीं लेता, तो यह घटना बड़े हादसे में बदल सकती थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 18:02 IST
Bihar News: मरीज ले जा रही एंबुलेंस में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप; अटल पथ पर थमा यातायात #CityStates #Bihar #Patna #BiharNews #PatnaNews #SubahSamachar
