Hapur News: वेल्डिंग के दौरान ट्रक में लगी भीषण आग
हाफिजपुर। थाना क्षेत्र के गांव सादिकपुर में दुकान पर वेल्डिंग करते समय ट्रक में भीषण आग लग गई। दमकलकर्मियों एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह ट्रक पर काबू पाया। नगर के बुलंदशहर रोड स्थित मोहल्ला मजीदपुरा निवासी शरीफ शुक्रवार की दोपहर गांव सादिकपुर स्थित दुकान पर ट्रक में वेल्डिंग करा रहे थे। मिस्त्री ट्रक के अगले हिस्से में वेल्डिंग का कार्य कर रहा था। इस दौरान ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने ट्रक के अगले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। वेल्डिंग मिस्त्री ने किसी तरह यहां से भागकर अपनी जान बचाई। ट्रक में आग लगती देख आसपास के दुकानदार व ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार पुलिस बल और दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि वेल्डिंग करने के दौरान ट्रक के अगले हिस्से में आग लगी थी। आग पर जल्दी काबू पा लिया गया था। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 21:58 IST
Hapur News: वेल्डिंग के दौरान ट्रक में लगी भीषण आग #FireInATruck #SubahSamachar
