Mandi News: मकान में भड़की आग, एक मंजिल में रखा सामान राख, लाखों का नुकसान

टिहरा (मंडी)। टिहरा क्षेत्र के गांव बांदल ब्राह्मण में बुधवार सुबह आग की एक भयावह घटना में दो मंजिला मकान की पहली मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना सुबह करीब 8:45 बजे प्रकाश चंद शर्मा के मकान में उस समय पेश आई, जब घर के सदस्य दैनिक कार्यों में व्यस्त थे। मकान से अचानक धुआं उठता देख पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही धर्मपुर स्थित अग्निशमन केंद्र से दमकल वाहन रवाना हुआ और टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय ग्रामीणों और दमकल विभाग की तत्परता के चलते यह आग और अधिक नहीं फैल सकी। अन्यथा, यह पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले सकती थी। हालांकि आग बुझाए जाने तक तब तक पहली मंजिल में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था और मकान की संरचना को भी भारी नुकसान पहुंचा था। मकान मालिक प्रकाश चंद शर्मा ने दावा किया कि इस अग्निकांड में उनका लगभग दो करोड़ रुपये का निजी नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया है, जबकि बची हुई संरचना को भी गंभीर क्षति पहुंची है। वहीं, प्रशासन की प्रारंभिक रिपोर्ट में इस नुकसान को करीब सात लाख रुपये आंका गया है।घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार टिहरा शशि पाल शर्मा भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रशासन नियमानुसार पीड़ित परिवार को राहत प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। मामले की विस्तृत जांच के बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी। अब तक आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। टिहरा के बांदल ब्राह्मण में मकान में भड़की आग। स्त्रोत- जागरूक पाठक टिहरा के बांदल ब्राह्मण में मकान में भड़की आग। स्त्रोत- जागरूक पाठक टिहरा के बांदल ब्राह्मण में मकान में भड़की आग। स्त्रोत- जागरूक पाठक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: मकान में भड़की आग, एक मंजिल में रखा सामान राख, लाखों का नुकसान #MandiNews #MandiTodayNews #MandiHindiNews #SubahSamachar