Siddharthnagar News: कूड़े के ढेर में लगी आग, धुएं से मोहल्ले के लोग परेशान

संवाद न्यूज एजेंसीढेबरूआ। नगर पंचायत बढ़नी के निस्तारण केंद्र के निकट ढेर कूड़े में शनिवार रात आग लगने से निकल रहे धुएं से आसपास के मोहल्ले के लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। वार्ड वासियों को सांस लेने में समस्या होने से देर रात तक अफरातफरी का माहौल रहा।अर्धरात्रि तक लोग वार्ड वासी नगर पंचायत के कर्मियों के पास फोन मिलाते रहे, लेकिन रात बीतने के बाद भी कूड़े में लगी आग को बुझाया नहीं जा सका। जिससे पूरी रात लोग सो नहीं पाए। नगर पंचायत बढ़नी में कूड़ा निस्तारण के लिए कूड़ा निस्तारण केंद्र वार्ड नंबर दो मिल कॉलोनी में 33 लाख से तीन वर्ष पूर्व बनाया गया। जो बेमतलब साबित हो रहा है, कूड़ा निस्तारण केंद्र के बगल में सड़कों की पटरियों पर भी कूड़ा अवैध रूप से डंप किया जा रहा है। कूड़े के ढेर में आग लगाकर छोड़ दिया जाता है, जिससे वह जलता रहता है। इससे उठने वाले धुएं से वार्ड लोगों को समस्या हो रही है।कस्बा वासी प्रमोद पाठक, दिलीप पांडेय, शिवप्रसाद तिवारी, परवेज अहमद, विकास आदि ने बताया कि इस समस्या को मौखिक रूप से कई बार नगर पंचायत प्रशासन को बताया जा चुका है, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन मामले को संज्ञान में नही ले रही है। शनिवार की रात में जहरीली धुआं उठने के बाद कुछ लोगों ने अध्यक्ष सुनील अग्रहरि से मोबाइल पर बात कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुछ खुराफाती एवं नशेड़ी लोग कूड़े में आग लगा देते हैं, जिससे लोगों को समस्या हो रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 10, 2025, 23:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: कूड़े के ढेर में लगी आग, धुएं से मोहल्ले के लोग परेशान #FireBrokeOutInTheGarbageHeap #PeopleOfTheNeighborhoodTroubledByTheSmoke. #SubahSamachar