Kangra News: इच्छी में गोशाला में भड़की आग, मवेशी बाल-बाल बचे
गगल (कांगड़ा)। विकास खंड कांगड़ा के तहत पंचायत इच्छी के गांव बाग टीका नागन में सोमवार दोपहर 1ः00 बजे के करीब एक गोशाला में आग लग गई। आग लगने से गोशाला के ऊपरी हिस्से में रखा चारा और अन्य सामान जलाकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि हादसे के दौरान गोशाला में कोई पशु नहीं था। बताया जा रहा है कि सुरिंद्र कुमार पुत्र धनी राम की गोशाला में अचानक आग लगी। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इससे सुरिंद्र को भारी नुकसान हुआ है। इच्छी पंचायत की प्रधान कुसुमलता ने सरकार से इस पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता राशि देने की अपील की है। उधर, पुलिस थाना प्रभारी गगल उधम सिंह ने बताया कि पुलिस को आग लगने की सूचना मिली थी और टीम मौके पर भी गई थी, लेकिन गोशाला के मालिक ने इस मामले में कुछ कहने से मना कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 20:14 IST
Kangra News: इच्छी में गोशाला में भड़की आग, मवेशी बाल-बाल बचे #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar