Khargone News: टायर फटने के बाद दूल्हा-दुल्हन की कार में भड़क उठी आग, समय रहते निकले बाहर

मध्यप्रदेश के खरगोन शहर से करीब 6 किमी दूर, खंडवा रोड पर बुधवार देर रात एक बारात की कार अचानक धूं-धूं कर जल उठी। इस कार में पांच बारातियों और ड्राइवर के साथ ही दूल्हा और दुल्हन भी सवार थे। हालांकि गनीमत रही की समय रहते सभी ने कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। जानकारी मिलते ही खरगोन से पहुंचे फायर फाइटर ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। फिलहाल जैतापुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये भी पढ़ें-लव जिहाद:हिंदू छात्राओं को रईसजादों से संबंध बनाने का दबाव बनाता था साहिल, बेचने वाले थे अश्लील वीडियो खरगोन सहित देशभर में अक्षय तृतीया के मौके पर बड़ी संख्या मे विवाह समारोह संपन्न हुए। ऐसे ही एक विवाह के बाद दुल्हन को लेकर बाराती लोनारा से बमनाला की ओर वापस लौट रहे थे, लेकिन इसी बीच देर रात बारात में शामिल दूल्हा-दुल्हन की कार में अचानक आग लग गई। आग की शुरुआती लपटें देख दूल्हा-दुल्हन सहित सात लोगों ने तुरन्त कार से सुरक्षित बहार निकलकर जान बचाई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं दूल्हा-दुल्हन को पीछे आ रही बारात की दूसरी गाड़ियों में बैठाकर रवाना किया गया। ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में आज कई जिलों में आंधी-बारिश का अनुमान, अगले चार दिन ऐसा ही रहेगा मौसम बताया जा रहा है कि चलती कार का टायर फटने के बाद कार में आग लगी थी, जिसने देखते ही देखते पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। इधर, सूचना मिलते ही खरगोन से पहुंचे फायर फाइटर वाहन ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक अर्टिका कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। तो वहीं मौके पर पहुंची जैतापुर पुलिस के एएसआई जोगेंद्र पाटीदार ने बताया कि थाने पर सूचना मिली थी कि गोपालपुरा के पास खंडवा बड़ौदा हाईवे पर एक अर्टिका कार में आग लगी है। मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थे। यहां फायर फाइटर को बुलाकर आग को बुझाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 07:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Khargone News: टायर फटने के बाद दूल्हा-दुल्हन की कार में भड़क उठी आग, समय रहते निकले बाहर #CityStates #Khandwa #MadhyaPradesh #KhargoneCarFire #WeddingProcessionAccident #Bride-groomCarAccident #FireInArtica #FireDueToTyreBurst #FireBrigade #KhargoneWeddingAccident #FireInMovingCar #MadhyaPradeshRoadAccident #SubahSamachar