Delhi NCR News: बल्लीमारान के जोगीवाड़ा में लगी आग, कोई हताहत नहीं

- दमकल की चार गाड़ियों ने पाया आग पर काबू, दफ्तर में रखे कंप्यूटर, एसी, फर्नीचर व अन्य सामान जलाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान स्थित जोगीवाड़ा में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस के अलावा दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।आग से दफ्तर में रखे कंप्यूटर, एसी, फर्नीचर व बाकी सामान जलकर खाक हो गया। भीड़ वाले इलाके में दमकल की टीम को पहुंचने में खासी दिक्कत हुई। हालांकि आग को दूसरी इमारतों में पहुंचने से पहले ही काबू पा लिया गया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि शाॅर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। दिल्ली फायर सर्विस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जोगीवाड़ा गली भैरव वाली में मकान नंबर-4266/67 की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। एहतियात के तौर पर आसपास की इमारतों को खाली करवा लिया गया।टीम ने राहत और बचाव का काम शुरू किया। बाद में करीब 12.05 बजे आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि तीसरी मंजिल पर जहां आग लगी वहां टैक्सटाइल कंपनी का दफ्तर बना हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 21:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: बल्लीमारान के जोगीवाड़ा में लगी आग, कोई हताहत नहीं #FireBrokeOutInJogiwaraOfBallimaran #NoCasualties #SubahSamachar