Panchkula News: दीपावली पर छह जगह लगी आग, पाया काबू

संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। दीपावली पर हर साल होने वाली आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए नगर निगम के दमकल विभाग की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती नजर आईं। इस बार सोमवार देर रात तक आगजनी की 6 शिकायतें मिली, जिस पर दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। फायर अफसर दिलबाग सिंह ने बताया कि पहली सूचना लोहगढ़ के अंदरूनी इलाके की मिली थी, जहां पर हवाई गिरने से छत पर पड़ा सामान जल गया। रात साढ़े 11 बजे बटाला रोड ऑटो रिपेयर एजेंसी और मोहकमपुरा में आग लग गई, जहां दमकल मुलाजिमों को 2 घंटे आग पर काबू पाने में लगे, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि देर रात तक खुले प्लांटों में भी आग लगने की सूचना मिलती रही, जहां पर टीमों ने काबू पाया। शहरी और ग्रामीण एरिया में सेवा सोसाइटी ढाब बस्ती राम के फायर ब्रिगेड के अलावा विभाग की 22 गाड़ियों पर तीन शिफ्टों में 130 मुलाजिम तैनात किए गए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी शहरवासी दीपावली मनाएंगे, इसलिए टीमें अलर्ट पर रहेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 17:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: दीपावली पर छह जगह लगी आग, पाया काबू #FireBrokeOutAtSixPlacesOnDiwali #BroughtUnderControl #SubahSamachar